श्रेणियाँ: देश

सीतारमण ने चिदंबरम को बताया ‘कांग्रेस का नवाज शरीफ’

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के खिलाफ आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जहां चिदंबरम और उनके परिवार पर विदेशी बैंक खातों में 3 अरब डॉलर का कालाधन जमा कराने का आरोप लगाया, तो वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया.

चिदंबरम ने हालांकि खुद पर लगाए गए इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी 'अरबों के ख्वाब देख रही है.' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत में सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष अरबों डॉलर्स के ख्वाब देख रहे हैं! उन पैसों को वापस लाइए और अपने वादे के मुताबिक हर भारतीय के खाते में 15 लाख जमा कराइए.'

इससे पहले रक्षामंत्री सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चिदंबरम और उनका परिवार विदेशों में स्थित अपनी संपत्ति और आय घोषित नहीं करने के कारण आयकर विभाग की जांच के घेरे में है. उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए नवाज शरीफ वाला वाकया है.

रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा, 'आयकर विभाग ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटे कार्ति और बहू श्रीनिधि के खिलाफ काला धन (अघोषित विदेश आय और संपत्ति) कानून की धारा 50 के तहत 11 मई को चेन्नई की अदालत में चार्जशीट दायर की है.'

सीतारमन ने साथ ही कहा, 'मीडिया से मिली जानकारी से लगता है कि उनके (चिदंबरम के) नाम पर विदेश में 21 अकाउंट हैं. 14 देशों में उनके असेट्स हैं. हम पूरी जानकारी बैंक आदि से लेने पर विचार कर रहे हैं. पी. चिदंबरम ने 2016 के अपने ऐफिडेविट में यह विवरण नहीं दिया है. उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी 2014 से कोई जानकारी नहीं दी है.'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'चिदंबरम देश के नवाज शरीफ हो गए हैं. जिस तरह विदेशों में संपत्ति के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी, उसी तरह चिदंबरम के कारण भी कांग्रेस का बुरा हाल होगा.'

जब ये आरोप लगा रही थीं तब चिंदबरम ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में चर्चा है कि सीतारमण जल्द ही आयकर विभाग का वकील बनने जा रही हैं.

खुद वरिष्ठ वकील चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में चर्चा है कि निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री पद से हटाकर आयकर विभाग का वकील नियुक्त किया जाएगा. सीतारमण का वकील समुदाय में स्वागत है.'

बता दें कि विदेशों में अघोषित संपत्ति के आरोप में चिदंबरम और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. आयकर विभाग की कार्रवाई पर चिदंबरम की पत्नी नलिनी और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, बहू श्रीनिधि और एक कंपनी चेस ग्लोबल एडवाइजरी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के चार्टड अकांउटेंटों ने अलग-अलग जवाब दाखिल किए थे, जिसके बाद उनके चार्जशीट दाखिल हुई.

नलिनी चिदंबरम, कार्ति, श्रीनिधि और कार्ति से जुड़ी एक कंपनी चेस ग्लोबल के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करायी गई. उन पर ब्रिटेन के कैंब्रिज के बार्टन में 5.37 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति, ब्रिटेन में ही 80 लाख रुपये की संपत्ति और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति के कथित तौर पर खुलासा नहीं करने का आरोप है.

हालांकि चिदंबरम की तरफ से इस संबंध में जारी बयान में कहा गया, 'आयकर रिटर्न के कागजात चार्टड अकांउटेंट्स की सलाह से तैयार किए गए और भरे गए. जिस निवेश पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं, उनका भुगतान बैंक रेमिटेंस के जरिये किया गया और आयकर कानून की धारा 139 के तहत रिटर्न में इनका जिक्र किया गया.' इसके साथ ही इसमें कहा गया, 'यह आरोप सरासर गलत है कि निवेश की जानकारी को जानबूझकर छिपाया गया. आय का रिटर्न इन आधारहीन आरोपों का पूरा जवाब है.'

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024