लखनऊ: ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने और नए प्रतिबंध लगाये जाने पर इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर अमेरिका को परमाणु करार से निकलने की इतनी जल्दी क्यों थी , इसराईल फर्जी फाइलें दिखाकर दुनिया को ईरान के खिलाफ क्यों उकसाना चाह रहा है। हकीकत यह है कि इस्लाम दुशमन शक्तियां सीरिया और इराक में हार चुकी हैं , उन्की साजिश थी कि आई0एस0 आई0एस0, तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा मुसलमानों को आपस में लड़ा दिया जाए, यह शक्तियां पूरे सीरिया और इराक पर कब्जा करना चाहती थीं, लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा, विफलता उन्हें बरदाशत नहीं हो पा रही है इसलिए, ईरान के खिलाफ सारी बडी शक्तियां एकजुट हैं।

मौलाना ने कहा कि एक अवधि से ईरान आर्थिक प्रतिबंध झेल रहा है उसके बावजूद उन्होंने अपना विकास किया, बहिष्कार के बाद भी ईरान ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है, अगर यह प्रतिबंध न होते तो सोचिए ईरान विकास क्षेत्र में कितनी प्रगति कर चुका होता। यहीं हमें लीडर शिप और मार्गदर्शन की जरूरत और महानता का अन्दाजा होता है।