सुलतानपुर। मामूली विवाद में चली गोली से घायल एक युवक की जिला अस्पताल
में इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम
मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस बल
तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने
में सफलता हासिल कर ली है।

यह सनसनीखेज मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के भुआपुर अलीगढ़ गांव
का है। कोतवाली नगर के भुआपुर अलीगढ़ गांव के रहने वाले दो युवको में मोटर
साइकिल का रास्ता देने के मामले में हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि
दूसरे मोटर साइकिल सवार को नागवार लगा। उसने मन ही मन उसे सबक सिखाने की
ठान ली। हालत यहां तक पहुंच गया कि मामूली विवाद को लेकर विवाद में
कोतवाली नगर क्षेत्र के भुआपुर अलीगढ़ गांव निवासी सादाब (20) पुत्र नौशाद
को गांव के ही आदिल आदि ने देरशाम को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर
आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते और घटना स्थल पहुंचते तब तक आरोपित
हमलावर मौके से फरार हो गये। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव व आस-पास के
लोग फायरिंग स्थल पर पहुंचे तो देखा कि सिर व पेट में गोली लगने के कारण
युवक सादाब पुत्र नौशाद जमीन पर गिर कर छटपटा रहा था। आनन-फानन में उसे
गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कुछ देर
इलाज होने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से
परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात
शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की
मोटरसाइकिल का रास्ता देने को लेकर दोनों युवकों में मामूली कहासुनी हुई
थी। जिसमें एक युवक ने सादाब नाम के युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी
जिला अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमों
का गठन किया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी
कार्यवाही की जाएगी।