सुल्तानपुर । प्रेमी युगल को लव मैरिज करना मंहगा पड़ गया । प्रेमिका के
परिजनों ने पे्रमी के माता पिता की निर्मम हत्या करने के बाद शव अलग अलग
स्थानों पर फेंक दिया । पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर आरोपियों के
विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश देना
शुरू कर दिया है । हालांकि एक तरफ जहां प्रेमी के माता पिता की जीवन लीला
समाप्त हो गयी वहीं लड़की के घर वालों का भी जेल जाना तय माना जा रहा है ।
फिलहाल प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज के बाद पहले ही अज्ञात स्थान पर चले गये
थे । जिले में चैबीस घण्टे के भीतर दूसरा दोहरा हत्याकाण्ड पुलिस के लिए
सिरदर्द बन गया है।

बताते चलें कि दो दिन पूर्व सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक माल
गाडी से एक लहूलुहान एक महिला घायल अवस्था में बेसुध पड़ी मिली। जीआरपी ने
उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गयी। उस समय महिला की
शिनाख्त नहीं हो पाई थी । परन्तु मंगलवार को महिला के शव की पहचान सरैया
पूरे बिसेन की रहने वाली महिला के रूप में हुई । पुलिस के हाथ-पांव तब
फूल गये, जब उसे यह जानकारी हुई कि मृतका का पति सुनील पांडेय भी घर से
गायब हैं। पुलिस ने इस सूचना पर शव की खोजबीन शुरू की तो बुधवार को उसे
कामयाबी मिली । बरामद शव को देखकर यह स्पष्ट था कि उसकी चार-पांच दिन
पहले ही हत्या कर दी गयी थी। मृतक सुनील पाण्डेय के लड़के ने गांव की ही
एक लड़की से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था जो लड़की के परिवारवालों को
नागवार लगा । प्रेमी के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। प्रेमी
के माता पिता का क्षत विक्षत शव मिलने पर पुलिस का अंदेशा है की बीते 29
अप्रैल को ही लड़की के परिजनों ने लड़के के माँ-बाप की हत्या कर दी थी।
सरैयां पूरे बिशेन थाना कुड़वार के रिंकू उर्फ अश्वनी पांडेय ने अपनी पड़ोस
की लड़की प्रतिमा से प्रेम विवाह कर लिया था । लड़की के घर वालो ने रिपोर्ट
दर्ज कराई थी । जिस पर प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस और घरवालों से बचने के
लिए कोर्ट की शरण ली थी। अदालत ने प्रेमिका प्रतिमा के बयान के आधार पर
उसे प्रेमी संग रहने का आदेश सुनाया था। उसके बाद प्रेमी युगल कहीं अलग
चले गये। माना जा रहा है कि फैसले से अपमानित महसूस कर रहे प्रतिमा के
परिजन बदले की भावना में जलने लगे। आरोप है कि इधर सुलह के बहाने लड़की के
परिजनों ने लड़के के माँ-बाप को बुलाकर धोखे से उन्हें मार दिया और लाश
अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया । जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया । कुड़वार एसओ
नंद कुमार तिवारी ने बताया कि प्रेमी के नाना राजमणि पाठक निवासी सोहगौली
ग्राम पूरे धरमंगल का पुरवा की तहरीर पर पुलिस ने लड़की के पिता काशी
प्रसाद पांडेय समेत अनूप, दीपू, आशीष पवन के खिलाफ मु0अ0सं0 113/18 धारा
364 व 302 भादवि दर्ज किया है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हुए दूसरे ऑनर
किलिंग मामले में प्रेमिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया
है। अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अभी लड़की के
पिता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट को परख रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर
रही है। एडीजी फैजाबाद ने बताया कि जल्द ही घटना का अनावरण कर आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोस्तपुर में हुए आनरकिलिग मामले में भी
उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यवाही कर रही है जल्द ही दूध का दूध और पानी
का पानी हो जाएगा।