मंडला: पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया। इस मौके पर नर्मदा नदी के तट पर स्थित रामनगर को भव्य तरीके से सजाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनधन, वनधन और गोबरधन से हम ग्रामीण जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

इस मौके पर मोदी ने कहा- "आज पंचायत दिवस भी है। बापू के सपनों का साकार करने का एक अवसर है, क्योंकि महात्मा गांधी ने बार-बार दोहराया था कि भारत की पहचान भारत के गांवों से है। देश के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है। मैं सभी सरपंचों और प्रधानों से अपील करता हूं कि वे अपने क्षेत्र में कुछ काम ऐसे करें, जिनके बारे में वे अपनी अगली पीढ़ियों को बता सकें कि ये काम उन्होंने किया था।"

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय पंचायती राज और कृषि तथा कृषक कल्याण मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम विकास के लिए चिंतित और लालायित है, इसीलिए उनके राज में पंचायतों के विकास के लिए चार गुना राशि मंजूर हुई है। इतना ही नहीं वर्ष 2022 तक मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण होगा। तोमर ने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने ढाई लाख पंचायतों को 6,000 करोड़ की राशि मंजूर हुई थी, जबकि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 14वें वित्त आयोग में यह राशि बढ़कर 20,292 करोड़ की राशि मंजूर की गई।