सुल्तानपुर: अंकुरण फॉउंडेशन द्वारा आज दो प्याऊ का शुभारंभ एवं पक्षियो के लिए 15
पानी पात्र भी लगवाए गए। अंकुरण फाउंडेशन द्वारा आज पहला प्याऊ तिकोनिया
पार्क पर लगाया गया जिसका शुभांरभ डॉ सुधाकर सिंह व ताज मोहम्मद के कर
कमलों द्वारा हुआ। इसी क्रम में दूसरे प्याऊ का शुभारंभ डॉ वी के शुक्ला,
डॉ डीएस मिश्रा, लक्ष्मण गांधी व रुद्र प्रताप सिंह मदन के कर कमलो से
सम्पन्न हुआ एवं तिकोनिया पार्क में पक्षियो के पानी के लिए पेड़ो पर
पात्र लगाये गए, इस मौके पर वी के शुक्ला ने कहा कि अंकुरण का हर कदम
सरहानीय रहा है, सामाजिक कार्यों में सभी को ऐसे ही आगे आने की जरूरत है।
डॉ डीएस मिश्रा ने कहा गर्मी में पानी की व्यवस्था सबसे पुनीत कार्य है।
डॉ सुधाकर सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया। डॉ अशुतोष ने बताया डॉ सुधाकर
सिंह के जन्मदिन पर ये प्याऊ लगाए गए। अभी आगे भी अंकुरण सचल प्याऊ
चलायेगा। इस मौके पर आशुतोष श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, विशेष
श्रीवास्तव, आरिफ खान, जबीउल्ला कुरैसी, जावेद अहमद, आदित्य अग्रहरि,
मुकेश कुमार प्रदीप, रमेश महेश्वरी, संदीप सिंह, महेश, प्रदीप निषाद, रवि
अग्रहरि, अविनाश, अभिषेक सिंह, कुलदीप, संजय आदि कई लोग मौजूद रहे।