नए अंतरराष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बने विष्‍णु सदाशिव कोकजे

नई दिल्ली: विश्‍व हिंदू परिषद के 52 साल के इतिहास में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए हुए चुनाव में विष्‍णु सदाशिव कोकजे ने जीत हासिल कर ली है. हिंदुत्व का बड़ा चेहरा रहे प्रवीण तोगड़िया के नजदीकी राघव रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए कोकजे ने बड़ी जीत हासिल की है. चुनाव में 192 वोट डाले गए, जिसमें से 131वोट विष्‍णु सदाशिव कोकजे और 60 वोट राघव रेड्डी को मिले. इस जीत के बाद अब कुछ देर में ही पता चलेगा कि प्रवीण तोगड़िया अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्‍यक्ष रहेंंगे या नहीं.

विष्णु सदाशिव कोकजे हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर एवं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं.चुनाव से पहले तोगड़िया कैंप की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि कोकजे का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है.कोकजे का जन्म 6 सितंबर 1939 को मध्य प्रदेश में हुआ था. इंदौर से LLB करने के बाद 1964 में उन्होंने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की. यह संयोग ही है कि इसी साल विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई