सुलतानपुर। जिलाधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि देश व समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षकों महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षक समाज निर्माण के आधार है। माता -पिता के बाद शिक्षक बच्चों का संरक्षक होता है। जिलाधिकारी ने आज पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अयोजित समारोह में बेसिक शिक्षा के सेवानिवृत्त 111 शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सुलतानपुर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्य अनूठा है। सेवानिवृत्त शिक्षकों के सभी देयकों का समय से भुगतान कर एक सराहनीय कार्य किया गया है। शिक्षकों का आवाहन् करती हुई जिलाधिकारी ने कहा कि वे शिक्षा देना समाप्त न करें, अपने अच्छे संस्कार वर्तमान शिक्षकों तथा छात्र/छात्राओं को देते रहें। उन्होंने कहा कि सामाजिक विसंगितयों को दूर करने में शिक्षक अपना योगदान दें, जिससे देश व समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को जो सम्मान दिया गया वह उनका अधिकार है। यदि उनके सामने कोई समस्या आये तो उनसे मिल कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने दीपप्रज्जवलित कर एवं मा. सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण कर समारोह का शुभारम्भ किया। शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि शिक्षकों ने एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए जो सराहनीय कार्य किया है उसे हम भूल नहीं सकते। आज वर्तमान पीढ़ी के शिक्षक जो शिक्षा दे रहे हैं, उन्हें आप जैसे शिक्षकों के आर्शीवाद की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान शिक्षकों को सेवानिवृत्त शिक्षकों से प्रेरणा लेने का आवाहन् किया।