लखनऊ: डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम के आगे उनके पिता का नाम ‘रामजी’ लगाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की बीजेपी सरकार अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य भर में करीब एक महीने का समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जश्न की शुरुआत अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल से होगी। इतने बड़े स्तर पर अंबेडकर जयंती का जश्न मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही वेलफेयर स्कीम को लेकर जागरुक करना है। मुख्य रूप से योगी सरकार का फोकस राज्य के एसटी-एससी वर्ग के लोगों पर रहेगा।

राज्य के प्रमुख सूचना सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है, ”14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर बनाई जा रही योजना को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। फिलहाल अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि वह सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक महीने के लिए जागरुकता कार्यक्रम शुरू करें।” आपको बता दें कि सरकार की तरफ से यह कार्यक्रम उस वक्त किया जा रहा है जब विपक्ष अंबेडकर जी के नाम के आगे ”रामजी” जोड़ने का विरोध कर रहा है और एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है।