सुलतानपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की जिला इकाई के
पदाधिकारियों ने निजीकरण को लेकर शिकायत कक्ष उपकेन्द्र परिसर पर पकौड़ा व
चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन किया । अधीक्षण अभियन्ता सहदेव सिंह गोयल की
अध्यक्षता में बिजलीकर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। । इस मौके पर समिति
के अध्यक्ष श्री ओपी राम ने कहा कि सरकारी नीतियों के कारण विद्युत विभाग
को करोड़ों का नुकसान पहले ही हो चुका है ऐसे में सरकाकर द्वारा लिया गया
निर्णय जनविरोधी एवं प्रदेश के लिए घातक है। सरकार का ध्यानाकर्षण करने
हेतु शिकायत कक्ष उपकेन्द्र परिसर पर पकौड़ा व चाय वितरण कर विरोध
प्रदर्शित कियका गया। संयोजक बालकृष्ण ने कहा कि प्रदेश सरकार ने
जल्दबाजी और गुपचुप तरीके से निजीकरण पर फैसला लिया है उससे प्रदेश भर के
बिजली कार्मिक अपना विभागीय कार्य छोड़कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं ।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति में धरना प्रदर्शन के कारण भारी राजस्व की हानि
हो रही है । यदि सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती है तो यह
आन्दोलन भी निरन्तर चलते रहेंगे किसी भी कीमत पर निजीकरण नहीं होने दिया
जाएगा। समिति के मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि अपनी बात सरकार तक
पहुंचाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलते रहेंगे । इसी क्रम
में 9, 10 व 11 अप्रैल को निरन्तर तीन दिन कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।
यदि सरकार अपना हठवादी रवैया नहीं छोड़ती तो आन्दोलन और तीव्र किया जाएगा।
किसी भी कर्मचारी को यदि गिरफ्तार किया गया या फिर उन्हें परेशान किया
गया तो समस्त कर्मचारी अभियन्तागण तत्काल कार्य बहिष्कार कर जेल भरो
आन्दोलन शुरू कर देंगे।