लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर ताइक्वांडो टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) में गत 22 से 25 मार्च तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत व छह कांस्य सहित कुल नौ पदक जीतते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। यूपी के लिए गायत्री शुक्ला ने बालिका के 38 किग्रा सेे कम भार वर्ग व संदीप प्रसाद ने बालक 41 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

खिलाडिय़ों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सीके शर्मा, कोषाध्यक्ष आरसी साहू व लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सुभाष मौर्या ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सीके शर्मा के अनुसार पदक विजेताओंं के नाम इस प्रकार हैं:-

स्वर्ण पदक: गायत्री शुक्ला (बालिका 38 किग्रा से कम भार वर्ग), संदीप प्रसाद (बालक 41 किग्रा से कम वर्ग),

रजत पदक: विशाल कश्यप (बालक 29 किग्रा से कम वर्ग)

कांस्य पदक: शांभवी कुमारी (बालिका 16 किग्रा से कम वर्ग), अनुष्का साहू (बालिका 20 किग्रा से कम वर्ग), प्रत्यूषा तिवारी (बालिका 32 किग्रा से कम वर्ग), प्रशांत प्रजापति (बालक 23 किग्रा से कम वर्ग), क्षितिज तिवारी (बालक 32 किग्रा से कम वर्ग), शिवदेव चौहान (बालक 38 किग्रा से कम भार वर्ग)।