लखनऊ:आतंकी संगठनों को पैसा मुहैया कराने के आरोप में यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों से 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कई अन्य और लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।

अभी यूपी एटीएस या पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ में ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में बयान जारी करेंगे।

एटीएस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोग यूपी के गोरखपुर,प्रतापगढ़, लखनऊ और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के रीवा में भी टेरर फंडिंग से तार जुड़े हैं। अभी भी कुछ लोगों को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी जारी है।

बता दें पिछले साल एटीएस ने मध्यप्रदेश में बलराम को गिरफ्तार किया था। पता चला कि वह आईएसआई के लिए काम करता था। वहीं टेरर फंडिंग का मास्टर माइंड बताया गया।