आईसीसी क्वालीफायर के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शे होप का विकेट झटकते ही राशिद खान ने इतिहास रच दिया. राशिद खान वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए. राशिद खान ने महज 44 मैचों में अपने विकेटों का शतक लगाया और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मिचेल स्टार्क ने 52 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 53 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे. अब राशिद खान ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें सिर्फ मैचों के लिहाज से ही नहीं राशिद खान सबसे कम उम्र में 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. राशिद खान ने महज 19 साल 186 साल की उम्र में 100 वनडे विकेट अपने नाम किए हैं.

राशिद खान ने सबसे कम 2139 गेंदों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत भी सबसे अच्छा 14.07 है. साथ ही राशिद खान का स्ट्राइक रेट भी महज 21.4 है जो कि दुनिया में सबसे अच्छा है.

राशिद खान दुनिया के नंबर 1 टी20 और दुनिया के नंबर 2 वनडे गेंदबाज हैं. उनके नाम सबसे कम उम्र में नंबर 1 गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. राशिद खान 7092 दिनों की उम्र में ही नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए थे, उन्होंने सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 7683 दिनों की उम्र में नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने थे.