लखनऊ। देश की प्रथम लोकसभा में भीलवाड़ा राजस्थान के रामराज्य परिषद व हिन्दू महासभा के सांसद रहे हरिराम नाथानी के पौत्र व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय नेता राज नाथानी ने उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट से आगामी 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। नाथानी ने इस आशय की घोषणा करते हुये बताया कि वह इसके लिये जल्द ही फैजाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। चुनाव लड़ने के निर्णय पर श्री नाथानी ने बताया कि मौजूदा मोदी सरकार हिन्दुत्व और राम मन्दिर मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पायी है और अपने संसदीय क्षेत्र धार्मिक नगरी काशी में भी कोई विकास नहीं पाये है। ऐसे में जनता का भरोसा उनसे टूटने लगा है, इसे प्रधानमंत्री मोदी को भी समझ में आ रहा है, और आगामी लोकसभा चुनाव में भी वह काशी को छोड़ अन्य सीट से चुनाव लड़ने की गुपचुप तैयारी शुरू कर चुके है। नाथानी ने बताया कि अयोध्या में हिन्दू महासभा पूरे जोर शोर के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी अभी से कर चुकी है, अयोध्या ही नहीं बल्कि देश की अन्य प्रमुख सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों को उतारने की भी तैयारी कर रही है। जिनके नामों की सूची जल्द ही जारी कर दी जायेगी, ताकि अभी से ही अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी पूरे जोरों से कर सकें।