सुलतानपुर । पैसे नहीं देने पर पति हैवानियत पर उतर आया । दूसरी बीबी के
साथ मिलकर पति ने उसे मारा पीटा और बगल के एक खण्डहर में घसीटते हुए ले
जाकर उसके सीने पर बैठकर गला दिया । जिसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी । इस
कुकृत्य में दूसरी बीबी ने बखूबी पति का साथ दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र के बंधुआकलाॅ के कैथन टोला
में रहने वाले राम बहादुर की 48 वर्षीय पत्नी प्रभावती की लाश उसके घर के
बगल स्थित एक खण्डहर में पायी गयी । पड़ोसियों द्वारा दी गयी सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ किया तो सारा मामला परत दर
परत खुलता गया। प्रभावती को गले में रस्सी के फन्दे से कसकर मारा गया था
। कुड़वार थानाध्यक्ष नन्दकुमार तिवारी ने राम बहादुर और उसकी दूसरी पत्नी
शीला को हिरासत में लिया तो जघन्य अपराध की सारी पोल खुल गयी । कड़ाई से
पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उसने अपनी दूसरी पत्नी शीला के साथ
मिलकर प्रभावती मौत के घाट उतारा है । रात भर पैसों को लेकर उसकी पहली
पत्नी से प्रभावती से झगड़ा हुई थी । दूसरी तरफ यह भी चर्चा रही कि
रामबहादुर पहली बीबी प्रभावती को दूसरी पत्नी शीला की अपेक्षा कम महत्व
देता था। जिस वजह से घर में हमेशा कलह मची रहती थी । शुक्रवार की रात भी
यही हुआ और रोज रोज की किच किच को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए
राम बहादुर ने प्रभावती को मौत की नींद सुला दिया । कुड़वार थानाध्यक्ष इस
मामले में गहराई से छानबीन करने में जुटे हैं । दोनों से पूछताछ चल रही
हैं ।

बच्चों के आगे ही उठाकर ले गया था दरिन्दा पति

प्रभावती की तीन बेटियां और एक लड़का है। जिसमें बड़ी लड़की पिंकी की शादी
हो चुकी हैंै। दूसरी लड़की रिंकी की शादी की तैयारी चल रही थी । तीसरी
बेटी शिल्पी अभी घर में ही रहती है औेर बेटा अमरजीत मजदूरी करता है ।
जबकि दूसरी बीबी शीला के भी दो सन्तानें हैं । शुक्रवार की रात प्रभावती
की बेटियों ने यह नहीं सोचा था कि आज के बाद उसकी मां उनके बीच नहीं
रहेगी । डरी सहमी बेटियों को जब मोहल्लेवालों का सहारा मिला तो वह बिलख
पड़ी और पुलिस को बताया कि रात करीब चार बजे उसकी मां को पीटने के बाद
उसके पिता और सौतेली मां उठाकर बाहर की तरफ ले गये । उन्हें तनिक भी
अन्देशा नहीं था कि यह दोनों लोग उनकी मां की हत्या कर देंगे। पिता ने
उसकी मां को पीटने के बाद गोद में उठाया और सौतेली मा शीला पैर पकड़कर
बाहर लेकर चले गये । काफी देर रात तक उसकी मां प्रभावती नहीं लौटी, सुबह
देखा तो उनकी लाश पड़ी थी।

पुलिस के सामने अभियुक्त ने उगला हत्या का राज

एसओ नन्दकुमार तिवारी ने कड़ाई से पूछताछ किया तो रामबहादुर ने हत्या का
राज उगल दिया । बताया कि अपने दूसरे खण्डहर घर में प्रभावती को ले गया।
शीला ने कसकर उसके पैेर पकड़े और उसने उसके सीने पर चढ़कर गले में रस्सी
लपेटकर कस दिया । चन्द क्षण तड़पने के बाद प्रभावती ने दम तोड़ दिया ।
थानाध्यक्ष नन्दकुमार तिवारी ने बताया कि शीला और राम बहादुर को हिरासत
में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है । घटना के चन्द घण्टे बाद
ही दोनोें हत्यारे पुलिस की पकड़ में आ गये हैं।