नई दिल्ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर चल रहे मानहानि के मुकदमों को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं. इसके लिए केजरीवाल सभी संबंधित नेताओं से बारी-बारी से बात करेंगे. गुरुवार को उन्होंने एक और कदम बढ़ाते हुए मानहानि के एक मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित में माफी भी मांग ली है. माना जा रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल जल्द ही वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी बात करेंगे.

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली सरकार और सीएम के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मानहानि मामलों की सुनवाई के कारण अदालत में केजरीवाल को रोज़ाना घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं. जिसका असर प्रशासन के कामकाज पर पड़ रहा है.

इसलिए अब अरविंजृद केजरीवाल की कोशिश है कि बातचीत और माफी के जरिये सभी मामले खत्म हो. इसी के तहत उन्होंने मजीठिया से माफी मांगी है.

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लिखा है कि पंजाब चुनावों के दौरान उन्‍होंने मजीठिया पर ड्रग व्‍यापार में शामिल होने के आरोप लगाए थे, जो कि राजनीतिक मामले बन गए. लेकिन, अब उन्‍हें समझ में आया है कि इन सभी आरोपों का कोई आधार नहीं है. ऐसे में इन मामलों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

आज अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक चिट्ठी दिखाई है. ये चिट्ठी आम आदमी पार्टी के लेटर हेड पर अरविंद केजरीवाल की और से लिखी गई है. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों, टीवी डिबेट और अखबारों को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोपों पर माफी मांगी है.