लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने आज यहां होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सामाजिक एकजुटता और क्षेत्रीय विकास में अपनी सहभागिता निभाने के लिये संकल्प लिया। यह होली मिलन कार्यक्रम लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा सेक्टर 8 स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। होली मिलन में प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि एस आर ग्रुप के चेयरमैन एवं समाजसेवी पवन सिंह चैहान, पार्षद खुशबू राखी मिश्रा एवं समाजसेवी दीपक मिश्रा जानकीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष के0के0 अवस्थी, बृजेंद्र मिश्रा उर्फ लुब्बू प्रधान, विधि प्रकोष्ठ के संरक्षक रमेश प्रसाद अवस्थी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संरक्षक प्रभात वर्मा, आवासीय प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव मल्होत्रा, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आदेश बाजपेयी एवं सहसंयोजक शंकर अग्रवाल नवोदय आवासीय कल्याण समिति के महासचिव राम करण सिंह, अनिल त्रिपाठी सहित लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक डॉ अगम दयाल एवं अरविंद नाथ मिश्रा अध्यक्ष एस के बाजपेयी संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी महामंत्री राम तिवारी उपाध्यक्ष संतोष तिवारी मंत्री अजय कुमार यादव कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सेक्टर वार्डन एस0एन0 तिवारी, वित्तीय सलाहाकार शरद श्रीवास्तव, सेक्टर पांच के अध्यक्ष अनुपम मिश्र, संजीव खरे, अजय मौर्या, रत्नेश सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। होली मिलन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस0के0 बाजपेई ने बताया की होली मिलन आपसी प्रेम भाव का त्यौहार है और इस अवसर पर हम सबको मिल जुल कर के अपना जन विकास करना होगा। महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने लखनऊ जनविकास महासभा के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि जिस प्रकार होली में सारी बुराइयों को जलाकर हम प्रेम भाव से गले मिलते हैं उसी प्रकार आज इस बात की आवश्यकता है कि हम अपने जन विकास के लिए भी एकजुट हो और अपने आसपास की समस्याओं के प्रति जागरुक हो तभी सही अर्थों में होली मिलन की सार्थकता सिद्ध होती है। उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने महासभा द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा महामंत्री राम तिवारी द्वारा लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया इसके पश्चात विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन सिंह चैहान ने लखनऊ जनविकास महासभा को शुभकामनाएं देते हुए कहा सही मायनों में महासभा का कार्य जनमानस में एकजुटता लाने का है अंत में क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने सभी उपस्थित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया और सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया किया अंत में एस0के0बाजपेई द्वारा होली मिलन का समापन वक्तव्य दिया गया।