मुंबई: भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है। JioTV एप पर दिखाई जा रही निदाहस ट्रॉफी मैचों को अब अपने मन मुताबिक एंगल से देख सकेंगे। क्रिकेट फैन्स को अब सिर्फ एक फीड पर निर्भर नही रहना होगा। अब वे 5 अलग अलग एंगल्स से मैच देख सकेंगे।

भारत के लोकप्रिय लाइव टीवी ऐप JioTV पर दिखाए जा रहे इन त्रिकोणीय मुकाबलो के लिए JioTV ने खास इंतजाम किए हैं। क्रिकेट फैन्स के लिए यह अपने तरह का पहला इंटरेक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस होगा। बस अपने मोबाइल पर JioTv एप का नवीनतम संस्करण अपडेट/डाउनलोड करें और क्रिकेट का लुत्फ उठाएं।

इंटरैक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस के लिए दर्शक को ये करना होगा

  1. पांच अलग-अलग कैमरा एंगल्स में से मन मुताबिक एंगल का चयन

  2. स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव

  3. अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी – हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव

  4. अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंटरी

  5. एक क्लिक पर स्कोर और अन्य विवरण

  6. अगर कोई गेद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में देखना

एक बार फिर जियो ने उपभोक्ताओं के हाथों में तकनीक की चाबी थमा दी है। अब वे बंधे बंधाए तरीके के बजाए अपने अंदाज में मैचों का मजा ले सकते हैं। अभी तक दर्शकों को ब्रॉडकास्टर की तरफ से नियंत्रित वीडियो, कमेंट्री और स्कोर-बोर्ड के साथ केवल एक ही फ़ीड दी जाती है। डिजिटल इंटरेक्टिविटी के इस नए प्रयोग से खेल-देखने का मजा ही अलग होगा।