लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिनों के लिए देश-विदेश के निवेशकों का जमावड़ा लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्धाटन करने के लिए लखनऊ आएंगे. उनके आगमन से पहले यूपी के युवा कांग्रेस ने राजधानी में कई जगहों पर पीएम के विरोध में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में लिखा है, 'दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? जवाब दो चौकीदार.'

वहीं एक पोस्टर में ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने की भी बात लिखी है. लिखा है, 'पहले ललित फिर माल्य, अब नीरव भी हुआ फरार. स्वागत है लखनऊ में देश बेचना वाले आपका चौकीदार.'

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सवालिया अंदाज में कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि लाखों करोड़ के एमओयू हो रहे हैं. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि उन एमओयू में प्रदेश के युवाओं को कितना और कब रोजगार मिलेगा?