लखनऊ: 21-22 फरवरी को राजधानी लखनऊ में होनी वाली इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा में यूपी एटीएस व जनपदीय स्वाट की 5 टीमें लगाई गयी हैं जिन पर इन्वेस्टर्स समिट को सकुशल संपन्न कराने का ज़िम्मा होगा|

एटीएस के SPOT (Special Police Operations Team) द्वारा 5 जनपदों की SWAT टीमों को विशेष ड्यूटियों हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था जिसके बाद पहली बार इन टीमों की ड्यूटी इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा में लगाई गयी है | इन्वेस्टर्स समिट में एटीएस व जनपदीय स्वाट की कुल 5 टीमें लगाई गयी हैं जिनमे 2 एटीएस की कमांडो टीम व 3 एटीएस के SPOT द्वारा प्रशिक्षित जनपदीय SWAT (Special Weapon And Tactics) टीम हैं| उक्त पाँचों टीमें एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश यादव के पर्यवेक्षण में रहेंगी| पाँचों टीमों को अलग.अलग स्थानों पर नियुक्त कर उन्हें एक दूसरे से संचार उपकरणों द्वारा संबद्धित रखा जाएगा|
इन्वेस्टर्स समिट में लगी सभी टीमों व एटीएस के अन्य अधिकारियों को असीम अरुण पुलिस महानिरीक्षक.यूपी एटीएस द्वारा ब्रीफ कर सतर्कता बरतने एवं महत्वपूर्ण स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया|