लखनऊ। देश के विभिन्न हिस्सों गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा आॅनलाईन एजुकेशन पोर्टल स्टडी खजाना को मध्य व उत्तर भारत के क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संस्था आईकाॅन की ओर से थायीलैण्ड में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल की संस्थापक सना बकाई को यह अवार्ड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रदान किया। सम्मानित पोर्टल देश के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। साथ ही न केवल स्कूल के छात्रों को अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए तैयार करता है बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए वीडियो लेसंस भी प्रदान करता है जैसे बैंक, पी ओ एस एससी, एनडीए और अंडर ग्रेजुएट कोर्स, सीए जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम आदि शामिल है। पोर्टल की संस्थापक बकाई ने बताया कि जरूरतमंद छात्रों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध पोर्टल गरीब छात्राओं के लिये योजनायें भी शुरू की है ताकि ऐसे छात्राओं को उच्चस्तर की शिक्षा मिल सके। आईकाॅन द्वारा इस अवार्ड समारोह का उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्यों को करने वालों को पहचान कर उसे सम्मानित करना है।