ग्रेटर नोएडा: आॅटो एक्सपो के होण्डा पैविलियन पर आज तूफान सा आ गया, जब बाॅलीवुड के पैडमैन अक्षय कुमार यहां पहुंचे।होण्डा 2 व्हीलर्स पैविलियन में अक्षय का स्वागत करते हुए और होण्डा की नई एक्स-ब्लेड मोटरसाइकल के बारे में बात करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘होण्डा परिवार अक्षय कुमार का स्वागत करता है। अक्षय होण्डा 2 व्हीलर्स के लिए केवल ब्राण्ड अम्बेसडर ही नहीं हैं, बल्कि खुद भी होण्डा 2 व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं। वे होण्डा के 34 मिलियन उपभोक्ताओं के तेज़ी से बढ़ते परिवार के पसंदीदा सदस्य हैं।’’

इस मौके पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘जब रोमांच, एडवेंचर और स्टाइल की बात आती है; तो अक्षय कुमार से बेहतर कोई ओर नहीं हो सकता। और होण्डा की नई 160 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड में भी भारत के इसी असली खिलाड़ी जैसी विशेषताएं हैं, जो आज के भारतीय युवाओं के लिए स्टाइल का प्रतीक हैं। होण्डा द्वारा हाल ही में लाॅन्च की गई एक्स-ब्लेड में अपने सेगमेन्ट के कई अग्रणी फीचर्स हैं, जो युवा भारत के राइडिंग के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी।’’

होण्डा 2018 के लिए 110 सीसी से 1800 सीसी तक के 10 नए माॅडल्स लेकर आई है। होण्डा पैविलियन में पेश किए गए इन माॅडलों में से अक्षय नई ‘एक्स-ब्लेड’ से बेहद प्रभावित हुए। पहली बार एक्स-ब्लेड को देखने के बाद अक्षय अपने आप को यह कहने से नहीं रोक पाए ‘‘अब यंग इण्डिया भी मेरी तरह एक्स-ब्लेड को देख के कहेगी वन लुक इज़ एनफ़’’। 160 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकल के लिए अक्षय द्वारा कहे गए शब्दों ने साबित कर दिया कि ‘वन लुक इज़ एनफ़़’।