नई दिल्ली :बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का कहना है कि अयोध्या में इसी साल अक्टूबर तक राम मंदिर बन जाएगा और इस साल दिवाली वहीं सेलिब्रेट की जाएगी। शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्फ्रेंस सेंटर में स्वामी ने कहा, ‘भगवान राम हमारे राष्ट्र की अवधारणा के प्रतीक हैं। हम इस साल अयोध्या में ही दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, क्योंकि हमें पूरी उम्मीद है कि इस मामले में जो सुनवाई हो रही है उसमें फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा। कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है और हमारे द्वारा जो भी दस्तावेज और सबूत पेश किए गए हैं वह काफी ठोस और पुख्ता हैं।’

विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक स्वामी द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय सेमिनार में स्वामी को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस सेमिनार में स्वामी ने कहा, ‘सारे सबूतों को कोर्ट में एक बार और देखने की जरूरत है। इसमें बहस की कोई जरूरत नहीं है। राम मंदिर के निर्माण का काम अक्टूबर में शुरू हो जाएगा। हम इस दिवाली में वहां दिये जलाएंगे।’