नई दिल्ली: सुंजवान मिलिट्री कैंप पर शनिवार तड़के हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान से बात नहीं हो सकती। पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना होगा। उन्होंने आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध चाहता है तो उसे आतंकवाद बंद करना होगा। शांति कायम रखने के लिए पाकिस्तान को अपना रूख बदलना होगा और आतंकवाद बंद करना होगा, यदि पाकिस्तान नहीं माना तो बुरा नतीजा होगा और जंग हो जाएगी।'

फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'जो हुआ है वो दर्दनाक है, कोई दिन नहीं होता है जब आतंकवादी हमला नहीं कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ये सब आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं। अगर पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है तो उन्हें आतंकवाद बंद करना पड़ेगा।'