नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वायु प्रदूषण के बारे में छात्र-छात्राओं जागरूक किया गया

लखनऊ: पर्यावरण के प्रति समर्पित 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत काली चरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, लखनऊ में आयोजित “उमंग” के आयोजन में वायु प्रदूषण के सन्दर्भ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे प्रेरणा कला मंच की टीम ने वायु प्रदूषण के गहराते संकट को लेकर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की. इस कार्यक्रम में क्लाइमेट एजेंडा संस्था के अभियानकर्ताओं के साथ साथ में 25 कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ साथ अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर महरुख मिर्ज़ा ने भाग लिया. दिन प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण के सन्दर्भ में इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को उत्तर प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण के संकट एवं इसके समाधान के रूप में सौर ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल का संकल्प लिया गया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग 1200 छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी अतिथि गणों के साथ साथ शिक्षकों ने मिल कर शपथ लिया कि वे जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देंगे, और इस तरह से बढ़ते प्रदूषण को मात देने की कोशिश करेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज से एस. सी पाण्डेय ने 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आज वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है. इस सन्दर्भ में लोगों और सरकार को अभी बहुत कुछ समझना और समझाना बाकी है. ऐसे में, 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान की ओर से इस सुन्दर पहल के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए रितेश दिवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में आये दिन होते रहने चाहियें. विश्वविद्यालय की ओर से बोलते हुए विवेक पटेल ने यह वायदा किया कि आने वाले समय में जल्द से जल्द कॉलेज को भी सौर ऊर्जा से संचालित किये जाने का प्रयास किया जाएगा ताकि प्रदूषण को यथा संभव कम करने की दिशा में एक पहल की जा सके.

कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से बोलते हुए क्लाइमेट एजेंडा के अभियानकर्ता ओम प्रकाश ने कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद दिया और सौरभ यादव ने कहा कि आज वायु प्रदूषण निरंतर आम जन जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में, अगर हम अपनी ओर से छोटे छोटे उपाय करना शुरू कर दें तो जल्द ही हम इस समस्या से निजात प्राप्त कर लेंगे.

इस कार्यक्रम में अतिथियों में प्रमुख ब्रिजेश पाठक (लॉ मिनिस्टर), नम्रता पाठक (भूतपूर्व सदस्य महिला आयोग), देवेन्द्र कुमार सिंह (प्रिंसिपल काली चरण पी.जी कॉलेज) एवं द क्लाइमेट एजेंडा की ओर से रितेश, ब्रिजेश, श्रुति, ओम प्रकाश, सौरभ यादव आदि के साथ प्रेरणा कला मंच की टीम ने सक्रियता से भाग लिया.