हरदोई: लक्ष्य की हरदोई टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर
कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश जिला हरदोई के संडीला के गावं काशीपुर
बहेरिया में किया जिसमे में कई गाँवो के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ व्
युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | लक्ष्य के कैडरों में बढ़ती भीड़ इस बात का
गवाह है कि लक्ष्य की टीम बहुजन समाज में एक मजबूत स्थान बना रही है व्
भविष्य के इरादों को भी दर्शाने लगी है इस गावं का ये कैडर कैम्प इस
बात गवाह बना | लक्ष्य के बढ़ते कदमो की सामजिक व् राजनीतिक गल्हियारो
में चर्चा जोर पकड़ने लगी है और बहुजन समाज इसमें अपने स्वाभिमान की किरणे
देखने लगा है |

लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए उसके
महत्व को समझाया
और बताया कि शिक्षा ही हमें विकास की किरणे दिखा सकती है इस लिए बहुजन
समाज को अपने बच्चो की शिक्षा पर जोर देना चाहिए और बेटिओ को भी उतना ही
महत्व देना चाहिए |

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने अंधविस्वास और पाखंड पर प्रहार करते हुए कहा
कि इन कुरूतियो से बहुजन समाज को बचना चाहिए | उन्होंने कहा कि
अंधविस्वास व् पाखंड दूषित मानशिकता वाले लोगो के दिमाग की उपज है इससे
किसी भी मानव का भला नहीं हो सकता | आपको अपने विकास का मार्ग स्वंय ही
तय करना पड़ेगा और इस भूल में नहीं रहना की कोई और आकर उसको पूरा करेगा |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर
दिया | उन्होंने कहा की तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग से ही मनुष्य का विकास
सम्भव है क्योकि उनकी शिक्षाए विज्ञान पर आधारित है तथा अंधविस्वास और
पाखंड जोकि मनुष्य के मार्ग में एक बड़ी बाधा है, वो उनसे कोसो दूर है |
उन्होंने महिलाओ से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर तथागत के वैज्ञानिक
मार्ग को अपनाये और अपने जीवन में एक नई रोशनी लाये |

लक्ष्य कमांडर गायत्री गौतम ने गीत के माध्यम से डॉ भीम राव आंबेडकर के
योगदान को याद किया और उपस्तिथ लोगो में जोश भर दिया |

आयोजक श्रीराम, रामपाल बौद्ध, अनंत बौद्ध व् धर्मेंद्र कुमार ने लोगो का
धन्यवाद किया और टीम लक्ष्य दुवारा किये जा रहे बहुजन जनजागरण की जोरदार
प्रशंशा |

कैडर कैम्प में युवा टीम का गठन भी किया गया जिसमे शैलेन्द्र बौद्ध, विजय
बौद्ध, प्रदीप गौतम, रामपाल बौद्ध, राम लखन, दीप्ती गौतम व् मोनी गौतम को
लक्ष्य कमांडर के रूप में सम्लित किया गया तथा इन सभी युवा कमांडरों ने
लक्ष्य की टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया |