लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा की घटना उत्तर प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

जनता से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की पक्षधर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.

बकौल अखिलेश, बीजेपी का नफरत फैलाने का इतिहास रहा है. देश के जिन भी राज्यों में बीजेपी सत्ता में रही है, वहां इनका सामाजिक विभाजन करने का उद्देश्य रहता है. उत्तर प्रदेश में पिछले 10 महीने में जिस तरह बीजेपी की नीतियों से सामाजिक बंटवारा बढ़ रहा है, वह सामाजिक व्यवस्था के लिए खतरा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल कासगंज सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करनी चाहिए. जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके. कानून व्यवस्था कायम रखना एवं जान-माल की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.