लखनऊ: उजरियावं, गोमती नगर, लखनऊ में उम्मीद संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाये जा रहे शैक्षिक केन्द्र जिसका नाम उम्मीद शिक्षालय है, में गड़तंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें लगभग 200 बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदम्श्री मालिनी अवस्थी जी रही एवं अतिथि के रूप में अरविन्दर सिंह कोहली-एम0डी0 जे0 जे0 बेकर्स, शारिक -डायरेक्टर ड्रीम्र्स इन्फरावेन्चर्स, नितिन कुकरेजा-संस्थापक ईगल फुटवियर, संजीव सूरी सामाजिक कार्यकर्ता, ऊषा अवस्थी-अध्यक्ष उम्मीद संस्था आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत में बच्चों द्वारा जिसमें विधि, हरमन, अनन्त, सामभवी, आएजा आदि बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही मालिनी अवस्थी जी द्वारा देशभक्ति गीत गाया, जिसके बोल 'ज़िंदगी का यही है रास्ता जियो और जीने दो' रहे।
कार्यक्रम में उम्मीद के सदस्य एवं प्रभारियों जिसमें अराधना सिंह, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, रीता सिंह, रमेश वर्मा, नमिता श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल, शाहिद अली, मंजू शर्मा, कासिफ इरफान आदि ने अपनी सहभागिता दी एवं देश के पर्व को मनाया।