कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में तिंरगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए. इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी की गई. हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है. इस घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति का हालत गंभीर बनी हुई हैं. आगरा के एडीजी अजय आनन्द ने बताया कि हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के भी इलाके की पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया है. आरएएफ को भी मौके पर भेजा रहा हैं.

इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को दुकानें बंद करने का आदेश लाउडस्पीकर से दे रहे है. वहीं प्रशासन जनता से अनुरोध कर रहे है कि इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. फिलहाल हाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.