बॉडीलाइन अकादमी कराएगी हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कोर्सेस
लखनऊ: हेल्थ, फिटनेस और स्पोर्ट्स से जुड़ी लखनऊ बेस्ड रजिस्टर्ड संस्था 'bodyline academY उत्तर प्रदेश में पहली बार एजुकेशन सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है| इस एजुकेशन सिस्टम में लेटेस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इनफार्मेशन के साथ हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कोर्सेस कराये जायेंगे, इन कोर्सेस में फिटनेस ट्रेनर, थेरेपिस्ट और स्पेशल पापुलेशन ट्रेनर के कोर्सेस कराये जायेंगे इन कोर्सेस को तीन लेवल्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल क्लासेस द्वारा कराया जायेगा इन कोर्सेस को डॉ सरनजीत सिंह जोकिbodyline के फाउंडर और डायरेक्टर हैं ने तैयार किया है| डॉ सरनजीत सिंह स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट हैं जो की स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और I.T.R.C. के रिसोर्स पर्सन रह चुके हैं, इनके अलावा वो भारतीय जूनियर हॉकी टीम और पंजाब क्रिकेट टीम के ट्रेनर/फ़िजियो भी रह चुके हैं| इस कोर्सेस की शुरुआत लखनऊ से होगी और फिर इसे देश के दूसरे शहरों में और ,'ऑनलाइन' भी शुरू किया जायेगा| इस एजुकेशन सिस्टम से न केवल हेल्थ और फिटनेस के क्षेत्र में सुधार होगा बल्कि हज़ारों नौजवानों को रोज़गार भी मिलेगा|

अकादमी के शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश के स्पोर्ट्स मिनिस्टर चेतन चौहान ने कहा कि 'इससे खिलाडियों के चुनाव में आसानी होगी और खिलाडियों को बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी जिससे उनका प्रदर्श बेहतर होगा| कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ आर पी सिंह, जी डी गोएंका ग्रुप के चेयरमैन सर्वेश गोयल, सीनियर स्पोर्ट्स क्रिटिक पदम् पति शर्मा, आई फिट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और इसके अलावा कई और स्पोर्ट्स हस्तियों ने भी हिस्सा लिया|