महबूबा मुफ्ती की पीएम मोदी और पाकिस्तान से अपील

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपील की है वो जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा न बनाए उसकी जगह दोस्ती का पुल बनाए. सीएम महबूबा मुफ्ती ने नसीहत देने की अंदाज में कहा है, 'हमारे बॉर्डर पर इस वक्त खुदा न खश्ता एक तरह से खून की होली चल रही है. देश विकास के रास्ते पर है. पीएम भी विकास की बात करते हैं. लेकिन हमारे प्रदेश में उल्टा हो रहा है. मैं पीएम और पाकिस्तान से अपील करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा न बनाएं, दोस्ती का पुल बनाएं'.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान से ऐसे समय है जब पाकिस्तान की ओर से भयंकर गोलाबारी की जा रही है जिसका भारतीय जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आज भी पुंछ में पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है.

पाकिस्‍तान की ओर से की गई इस फायरिंग में पुंछ के मनकोट में सेना का एक जवान जख्‍मी हो गया है. पिछले चार दिनों में पाकिस्‍तान की ओर से बिना किसी वजह की गई फायरिंग में चार दिनों में पांच जवान शहीद हो गए हैं. वहीं छह नागरिकों की भी मौत हुई है.