नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पद का घमंड होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का घमंड होने की वजह से उनके पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं। अन्ना हजारे शनिवार (20 जनवरी) को महाराष्ट्र के सांगली के अटपादी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्ना ने कहा कि वह पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 से ज्यादा पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी उनका जवाब नहीं दिया, उन्हें प्रधानमंत्री पद का अहंकार है। अन्ना ने पहले कहा था कि वह 23 मार्च से नई दिल्ली में आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा बड़ा आंदोलन होगा जो पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी होगी। अन्ना ने कहा- ”रैलियों और आंदोलनों को करके वोटरों को जुटाने का मेरा इरादा नहीं है। जिस प्रकार जन लोकपाल के लिए आंदोलन हुआ था, मुझे भरोसा है कि उसी की तरह किसानों के मुद्दे पर आंदोलन होगा।”