श्रेणियाँ: लखनऊ

मोदी के शासनकाल में अघोषित आपातकाल लागू है: संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद लखनऊ में प्रथम आगमन पर प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि इस समय देश में विषम परिस्थितियां हैं, सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों को प्रेस वार्ता कर यह बात कहनी पड़ रही है कि लोकतंत्र खतरे में हैं | यह इतिहास की पहली घटना है | मोदी जी के शासनकाल में देश में अघोषित आपातकाल लागू है | देश भर में जस्टिस लोया की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं | उनकी मौत की जांच होनी चाहिए | भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारों की बात नहीं करती, किसानों की बात नहीं करती, 100% एफडीआई लाकर व्यापारियों के पेट और पीठ पर लात मारने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है | छोटे व्यापारियों का व्यापार बंद कर बहुराष्ट्रीय कंपनी के कदमों में व्यापार को गिरवीं रखने का काम मोदी जी ने किया है | आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और निंदा करती है | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी के बुनियादी मुद्दों पर बात न कर मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, लव जिहाद, गाय, बीफ जैसे मुद्दों पर बात कर जनता का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम लगातार कर रही है |

उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी के पिछले 10 महीनों के कार्यकाल में प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, प्रदेश में हत्या, बलात्कार की बाढ़ आ गई है | छात्र रोजगार न मिलने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, किसानों के साथ ₹1 ₹2 की चेक देकर उनके साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है | किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य न मिलने पर उन्हें फसलों को सड़क पर फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है | प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, स्कूलों की हालत खस्ता हाल है, प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में पढ़ रहे लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों को दिसंबर और जनवरी की भयंकर सर्दी में मुख्यमंत्री योगी जी अपने वायदे के मुताबिक स्वेटर तक नहीं बटवा पाए | आज प्रदेश और देश की जनता भाजपा के शासन काल में अपने आप को ठगी महसूस कर रही है और धीरे-धीरे योगी का ढोंगी रवैया जनता के सामने आ रहा है ।

आम आदमी पार्टी मजबूत संगठन का निर्माण कर देश को सांप्रदायिकता और नफरत की आग से बचाने का काम करेगी और बेरोजगारों, किसानों, व्यापारियों, छात्रों और आम आदमी के बुनियादी सवालों को उठाकर व्यापक आंदोलन करेगी | 17, 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से 200 कार्यकर्ताओं का एक प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में किया जाएगा जिसमें से प्रत्येक प्रशिक्षित कार्यकर्ता को 2 विधानसभा की जिम्मेदारी दी जाएगी जो बूथ लेवल तक का मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे |

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024