नई दिल्ली: मंगलवार भारतीय रुपये के लिए अमंगल रहा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया एक फीसदी से ज्यादा टूट गया है. इस गिरावट में रुपया 2 हफ्ते के निचले स्तर आ गया है. मंगलवार के एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 64.04 पर बंद हुआ. करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश का व्यापार घाटा बढ़ने के चलते रुपये में गिरावटा आई है. ऐसे में क्रूड इंपोर्ट करना और महंगा हो जाएगा लिहाजा देश में महंगाई बढ़ने की आशंका और बढ़ गई है.

सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को रुपया कमजोरी के साथ खुला था. डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 63.60 के स्तर पर खुला था, लेकिन दिन के कारोबार गिरावट बढ़ने के चलते अंत में रुपया दो हफ्ते के निचले स्तर 64.04 पर बंद हुआ.