18 स्वर्ण पदक सहित कुल 45 पदक जीतकर किया अविस्मरणीय प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ताइक्वांडो टीम ने कोलकाता में गत 8 से 10 जनवरी तक आयोजित 37वीं आफिशियल राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अविस्मरणीय प्रदर्शन के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने 18 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक व 17 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक अपने नाम किए। इस चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल 16 स्वर्ण के साथ दूसरे व ओडिशा आठ स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही। टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गैं्रंड मास्टर जिम्मी आर जगत्यानी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद रफत को खिलाडि़यों को उम्दा टिप्स देने के चलते जीत का श्रेय दिया।

चैंपियनशिप में पदक विजेता उत्तर प्रदेश के खिलाडि़यों के नाम इस प्रकार हैंः-

स्वर्ण-मो.सलमान (सीनियर मेल ब्लैक बेल्ट फ्लाई वेट), हर्षित श्रीवास्तव (जूनियर मेल लाइट वेट), सौरभ वर्मा (जूनियर मेल फेदर वेट), अजीमुद्दीन बरकती (सब जूनियर मेल लाइट वेट), रमन कुमार (सब जूनियर मेल 30 किग्रा), आदर्श कुमार मौर्या (पीवी मेल 24-27 किग्रा), राशिद अहमद (सीनियर मेल 60 किग्रा पूमसे), अनमोल मिश्रा (मेल जूनियर हैवी वेट), शशांक सिंह (जूनियर मेल मिडिल वेट), उत्कर्ष पटेल (सीनियर मेल बैंटम वेट) राम गोपाल बाजपेयी (सीनियर मेल पूमसे, 70 साल से अधिक), काजल मिश्रा (सीनियर फीमेल कलर बेल्ट फेदर वेट), इकरा हाशमी (फीमेल पीवी फेदर वेट), ईशा पाठक (जूनियर फीमेल हैवी वेट), तृषा अग्रवाल (फीमेल जूनियर 49-52 किग्रा), अनुष्का अग्रवाल (फीमेल सब जूनियर 66 किग्रा से ज्यादा), वान्या भार्गव (फीमेल पीवी 20-23 किग्रा), अर्पणा राय (फीमेल पीवी 54 किग्रा),

रजत-हर्षित सिंह (जूनियर मेल वेल्टर वेट), अब्दुल अदनान (जूनियर मेल फेदर वेट), प्रियांशु सिंह (जूनियर मेल 55 किग्रा), जीशान अफरोज सिद्दीकी (सीनियर मेल ब्लैक बेल्ट वेल्टर वेट), अभय चौहान (सीनियर मेल कलर बेल्ट फेदर वेट), शुभम वर्मा (सीनियर मेल कलर बेल्ट), हर्षित मिश्रा (जूनियर मेल लाइट मिडिल वेट), सारिका अवस्थी (सीनियर फीमेल बैंटम वेट), सुचिता श्रीवास्तव (जूनियर फीमेल फेदर वेट), संध्या सिंह (सब जूनियर फीमेल फेदर वेट),

कांस्य-सरताज अहमद सिद्दीकी (सीनियर मेल मिडिल वेट), हसन अब्बास (पीवी मेल बैंटम वेट), अमन अवस्थी (सब जूनियर मेल मिडिल वेट), कुलदीप सिंह (सीनियर मेल ब्लैक बेल्ट 80-87 किग्रा), दीपक त्रिपाठी (सीनियर मेल हैवी वेट 87 किग्रा से ज्यादा), राम चंदेल (पीवी मेल 47 किग्रा), हेमंत चौधरी (सब जूनियर मेल वेल्टर वेट), अंश कुमार (पीवी मेल), अणर्व सिंह (पीवी मेल), कुणाल राजपूत (सब जूनियर मेल, 55 किग्रा से कम), आदित्य पाल (जूनियर मेल 65 किग्रा से कम), रोनित सिंह (पीवी मेल मिडिल वेट), सुधांशु श्रीवास्तव (पीवी मेल 31 किग्रा), निखिल चौधरी (जूनियर मेल बैंटम वेट), वर्तिका द्विवेदी (सब जूनियर फीमेल 57 किग्रा), अशिता धवन (सीनियर फीमेल ब्लैक बेल्ट), जिकरा खान (सब जूनियर फीमेल फ्लाई वेट)। कोचः रवि त्रिपाठी (पुरूष टीम), परवीन अख्तर (महिला टीम), मैनेजरः राम सिंह (पुरूष टीम), फरहा खान (महिला टीम)।