लखनऊ के विधानसभा, सीएम आवास और राजभवन के बाहर बीते 6 जनवरी को सड़कों पर आलू फेंकने के मामले में पुलिस ने कन्नौज से सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस टीम दोनों सपा कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर रही है.

वहीं सीएम योगी के घर समेत 8 जगहों पर आलू फेंकने की घटना में शामिल दोनों नेता अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे है.

बता दें, कि 8 गाड़ियों में आलू भरकर विधानसभा, सीएम आवास और राजभवन के बाहर फेंका था. इस मामले में पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं पुलिस की जांच में सीसीटीवी तस्वीर में पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने कन्नौज में छापा मारकर सपा का कार्यकर्ता अंकित चौहान और लोडर गाड़ी के ड्राइवर प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता अंकित चौहान तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्टा गांव का रहने वाला है. जबकि लोडर का ड्राइवर प्रदीप ठठिया का रहने वाला है. इस मामले ेमें पुलिस टीम कुछ और गिरफ्तारी कर सकती हैं.

दरअसल, किसानों को मंडी में आलू का 4 रुपए का रेट मिल रहा है, जबकि ये लोग 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आलू के रेट की मांग कर रहे हैं. सुबह के वक्त सड़कों पर आलू मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.