लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि विरोधी उन्हें जान से मरवा देंगे। जैसी चीजें इस वक्त उनके साथ हो रही हैं, उससे उन्हें इस बात की पूरी आशंका है। लेकिन वह इससे डरेंगे नहीं। वह अपनी कब्र तैयार खुदवा चुके हैं। आपको बता दें कि रिजवी ने इससे पहले मदरसा बोर्ड भंग करने की मांग उठाई थी, जिसके बाद वे मौलानाओं के निशाने पर आ गए थे। 9 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने उसके जरिए कहा था कि मदरसों से आतंकवाद बढ़ रहा है। वहां से आतंकी पैदा हुए हैं। ऐसे में उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। नवभारत टाइम्स के अनुसार, रिजवी का मदरसों को लेकर कहना है, “मदरसों में बच्चों को दीनी शिक्षा दी जा रही है। उससे बच्चों का क्या होगा? मदरसों में मौलाना कई बार हिंदुओं को काफिर बताते हैं तो कभी कुछ और। ऐसे में वे क्या सीखेंगे? मदरसों को जकात और चंदे के जरिए खरबों रुपए मिलते हैं। मेरी सिफारिश इस कारोबार पर चोट कर रही है। बच्चों को कॉन्वेंट में पढ़ाते हैं और गरीबों के बच्चों को मदरसों में भेजने की हिदायत देते हैं। यह न्याय है?”