नई दिल्ली: पूरी दुनिया में ठंड जोरों से पड़ रही है. एक तरफ जहां अमेरिका और कनाडा में जोरों की बर्फ पड़ रही है. वहीं रेगिस्तानी इलाकों में भी बर्फ पड़ रही है. अलजीरिया के सहारा डेजर्ड पर जोरों की ठंड पड़ रही है. वहां भी बर्फ की चादर बिछ गई है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यहां सबसे पहली बार स्नोफॉल फरवरी 1979 में पड़ी थी. जिसके बाद यहां ठंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.

सहारा डेजर्ड में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. यहां 58 डिग्री तक टेम्परेचर हो जाता है. लेकिन इस बार यहां बर्फ पड़ी है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यहां पहाड़ों में बर्फ जमी पड़ी है. जर्मन वेदर सर्विस के मुताबिक जनवरी में यहा का तापमान 12 डिग्री सेलसियस हो गया है.

इस रेगिस्तान में पिछले साल भी काफी बर्फ पड़ी थी. जिनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. इस बार पिछली बार से भी ज्यादा बर्फ पड़ी है.