नई दिल्ली: गुजरात चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कांग्रेस इस राज्य में अभी भी चुनावी मोड में ही है। कांग्रेस ने 2019 के आम चुनाव से पहले गुजरात में एक ऐसा दांव खेला है जिसका राज्य में हिन्दू मतदाताओं पर असर पड़ सकता है। कांग्रेस ने गुजरात में 150 राम मंदिरों के पुनर्निर्माण का ऐलान किया है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिन-जिन इलाकों में प्रचार के लिए गये और जिन मंदिरों में दर्शन किये उन इलाकों में मौजूद राममंदिरों का पार्टी पुनर्निमाण कराएगी। अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कोशिश कर रही बीजेपी के लिए कांग्रेस का ये फैसला 2019 के आम चुनाव से पहले एक अहम राजनीतिक घटना है। कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि कांग्रेस को धर्म आधारित राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लिए हिंदुत्व दर्शन संस्कृति, परंपरा और सभ्यता है जबकि कांग्रेस के लिए यह राजनीतिक दंभ हो सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जिन-जिन इलाकों में मंदिरों में गये पार्टी को वहां अच्छे नतीजे मिले।