नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' एक और नए रिकॉर्ड के करीब पहुंचने वाले हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी तक फिल्में 100 या 200 करोड़ क्लब में शामिल होती आई हैं, लेकिन अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की टक्कर है. सलमान खान की यह फिल्म भी घरेलू सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपए कमाने के करीब पहुंच चुकी है. 300 करोड़ क्लब में शामिल होते ही सलमान खान एकलौते एक्टर बन जाएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 300 करोड़ की फिल्में दी हैं. अभी तक आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'पीके' ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाकर सलमान खान की बराबरी कर रखी है.

सलमान खान की पिछली फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ने 300 करोड़ रुपए कमाए थे. 'टाइगर जिंदा है' ने दो हफ्तों यानी 14 दिनों में 291 करोड़ रुपए कमा चुके हैं. यह फिल्म अब सिर्फ 9 करोड़ रुपए ही रिकॉर्ड कमाई करने से पीछे हैं. तीन से चार दिन के भीतर यह आंकड़ा छूने के बाद सलमान खान 300 करोड़ क्लब के सुल्तान बन जाएंगे. बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे हफ्ते में 85.51 करोड़ रुपए की कमाई की.

यही नहीं फिल्म ऑल टाइम सर्वाधिक कमाई करने के मामले में भी टॉप फाइव की ओर तेजी से बढ़ रही है. टॉप फाइव सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘बाहुबली-2 (510.98 करोड़ रु.)’ पहले नंबर पर है. दूसरे पर ‘दंगल (387.38)’, तीसरे पर ‘पीके (340.80 करोड़ रु.)’, चौथे पर ‘बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़ रु.)’ और पांचवें ‘सुल्तान (300.45 करोड़ रु.)’.

इस तरह अगर ‘टाइगर जिंदा है’ अपनी स्पीड पर कायम रहती है तो वो ‘सुल्तान’ की जगह ले सकती है. यह बात भी खास है कि ऑल टाइम सर्वाधिक कमाई की टॉप फाइव की लिस्ट में शाहरुख खान की एक भी फिल्म नहीं है.