देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्राण्ड सैमसंग इंडिया ने आज अपनी प्रमुख पेमेंट सर्विस सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ का उद्घाटन किया। इस नए फीचर के द्वारा सैमसंग पे के उपभोक्ता इसके सुरक्षित एवं सुविधाजनक प्लेटफॉर्म के माध्यम से युटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

अब उपभोक्ता अपने मोबाइल बिल, लैण्डलाईन फोन बिल, गैस बिल, पानी के बिल और डीटीएच बिल का भुगतान सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ के ज़रिए कर सकेंगे। सैमसंग पे पर ‘बिल पेमेंट्स’ की सुविधा एनपीसीआई के भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम द्वारा पेश की गई है जो सभी युटिलिटी बिलों के भुगतान के लिए वन- स्टॉप पेमेंट प्लेटफॉर्म है।

सैमसंग पे की बिल पेमेंट सुविधा कई फीचर्स के साथ आती है जो उपयोगकर्ता को सुरक्षित एवं त्वरित भुगतान के विकल्प देते हैं। उपभोक्ता सैमसंग पे पर बिलों का भुगतान करने के साथ-साथ देय राशि, पिछले बिल का विवरण तथा लोकेशन आधारित सुझाए गए बिलर्स आदि की जानकारी भी पा सकते हैं। ‘रिमांइडर’ इसका सबसे खास फीचर है जो सेमसंग पे प्लेटफॉर्म को बिलों के भुगतान के लिए प्रभावी और इन्टरैक्टिव बनाता है।