नई दिल्ली: स्मॉग से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को आनंद विहार में एंटी-स्मॉग गन का ट्रायल किया. पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में यह ट्रायल किया.

बता दें कि एंटी-स्मॉग गन ऐसी डिवाइस है, जो वातावरण में पानी की बौछार करती है, जिससे प्रदूषण कम होता है. पानी के टैंक से कनेक्ट इस मशीन को ट्रक के जरिए शहर के किसी भी हिस्से में ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए बीजिंग भी यह तरीका अपना चुका है. इससे प्रदूषण दो दिन में 20 फीसदी तक कम हो गया था. बीजिंग ने ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर उठाए थे.

बीजिंग ने प्रदूषण का लेवल कम करने के लिए प्राइवेट व्हीकल्स की दूसरे शहरों से बीजिंग में एंट्री रोक दी गई. पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा जोर दिया गया. ऐसे 2000 कंस्ट्रक्शन साइट्स की जांच की गई, जिनमें प्रदूषण बढ़ने का खतरा था. वहां पानी का छिड़काव कर धूल-कण को कंट्रोल किया गया.