गुजरात चुनाव नतीजों पर एक्टर प्रकाश राज का मोदी से सवाल

नई दिल्ली: गुजरात में भाजपा ने एक बार फिर सत्‍ता हासिल कर ली है। सोमवार को हुई मतगणना के बाद बीजेपी को 99 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी 80 सीटों पर जीतने में कामयाब रहे। पिछली बार के मुकाबले बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं, कांग्रेस बढ़त में है। कांग्रेस ने इसे अपनी नैतिक जीत बताते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि तमाम ‘साजिशों’ को बेअसर करते हुए पार्टी जीतने में कामयाब रही। बता दें कि 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस के खाते में 61 सीटें आई थीं। हिमाचल में भी बीजेपी ने बहुमत हासिल करते हुए कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। चुनाव नतीजे देख मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या आप सही में जीते हैं? प्रकाश राज ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के नाम खुला खत लिखा है। इस खत में प्रकाश राज ने पूछा है कि आपके विकास मॉडल का क्या हुआ? आप लोग तो 150+ सीटें जीत रहे थे, उसका क्या हुआ?