उन्नाव: आवारा जानवरों की देखरेख के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशभर नंदीगृह बनाने की घोषणा की। सीएम योगी ने ये घोषणा कानपुर देहात में रविवार को आयोजित जनसभा के दौरान की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में पहली बार 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा और उनकी आय दोगुनी की जाएगी। सीएम ने बोला कि प्रदेश के विकास के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने कहा कि आवारा जानवरों के लिए प्रदेशभर नंदीगृह बनाएं जाएंगे.