श्रेणियाँ: राजनीति

राहुल के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ना अभी तय नहीं: लालू

पटना: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के साथ ही पार्टी के साथी दलों के बयान भी सामने आने लगे हैं. बिहार में कांग्रेस के साथी राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल की पदोन्‍नति के बाद गुगली डाली है. उन्‍होंने कहा कि अगला चुनाव राहुल के नेतृत्‍व में लड़ा जाए ये अभी तय नहीं है. इस बारे में समय आने पर फैसला होगा. राहुल को सभी पार्टियों से बात करनी चाहिए.

सोनिया गांधी के रिटायरमेंट पर लालू ने बताया, 'भले ही उन्‍होंने रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन में सोनिया गांधी से बात करता रहूंगा. राहुल का स्वागत है. उन पर बड़ी जिम्‍मेदारी है, उन्‍हें इन पर खरा उतरना होगा.'

बिहार के पूर्व सीएम से जब उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब दिया, 'मैं राजनीति से अभी सन्यास नहीं लूंगा. मैं अभी फिट हूं. मैं और ज्‍यादा सक्रिय रहूंगा. आने वाले चुनाव में एक दिन में 15-15 प्रचार करूंगा.'

लालू यादव ने जातिगत राजनीति करने के आरोपों का खंडन किया. इस सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मैंने कभी जाति की राजनीति नहीं की. और यदि मैं करता हूं तो भी गलत क्‍या है. आरएसएस और बीजेपी भी तो जाति की राजनीति करते है. जाति से इनकार नहीं किया जा सकता. यह एक हकीकत है.'

गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों के सवाल पर लालू ने कहा कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. एग्जिट पोल से छेड़छाड़ की गई है. गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाए जाने को राजद सुप्रीमो ने ज्‍यादा तूल नहीं दिया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को शायद मेरी जरूरत नहीं थी.

चारा घोटाले के मामले पर लालू यादव ने कहा कि उन्‍हें किसी तरह का कोई डर नहीं है. 23 दिसंबर को जेल जाने की आशंकाओं पर उन्‍होंने कहा कि वे पहले भी जेल जा चुके हैं. 23 को जो कुछ भी होगा उसका सामना किया जाएगा. उन्‍होंने आरोप लगाया, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी उन्‍हें जेल भेजना चाहते हैं. मुझे और मेरे परिवार को पिछले 21 साल से परेशान किया जा रहा है. बीजेपी मेरी लोकप्रियता से घबरा गई है इस वजह से मुझे फंसाया गया है.

लालू ने हालांकि साफ किया कि उनकी पार्टी एकजुट है. उनके जेल जाने पर भी कुछ नहीं बदलेगा. उन्‍हें न्‍याय व्‍यवस्‍था पर भरोसा है.

परिवारवाद के आरोपों पर लालू ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में ऐसी कौनसी पार्टी है जो परिवारवाद नहीं करती. उन्‍होंने सवाल किया कि परिवार के सदस्‍यों को आगे बढ़ाने में क्‍या परेशानी है. लालू ने कहा, 'तेजस्‍वी आज जहां भी है वहां वह अपनी मेरिट पर है.'

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024