मुंबई, डिजिटल इंडिया के बढ़ते रसूख को देखते हुए अब सभी मीडिया प्लेयर कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते। शायद यही वजह है कि देश का नम्बर वन म्यूजिक चैनल मस्ती भी मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर उतर आया है।
दरअसल, श्री अधिकारी ब्रदर्स समूह के चैनल मस्ती का कंटेन्ट अब एप पर भी उपलब्ध रहेगा। हाल ही में सबग्रुप और पैन इंडिया लिमिटेड ने करार किया है। इस करार के तहत पैन इंडिया के बॉलीवुड टाइम्स मोबाइल एप में मस्ती चैनल का कंटेंट प्रसारित किया जायेगा। मस्ती चैनल युवाओं को टारगेट करता है। 9 दिसंबर से एक्सक्लूसिव कंटेट का प्रसारण भी शुरु हो चुका है। पैन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि आज डिजिटल के माध्यम से एंटरटेनमेंट पहुंच रहा है। मस्ती चैनल के साथ हुए इस करार से हमें बेहद खुशी है। वहीं सबग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानव दांडा ने कहा कि मस्ती चैलन हमेशा संगीत और युवा शैली के लिए आगे है। जब दो ब्रांड एक साथ जुडेंगे तो युवाओं तक पहुंचना आसान हो जायेगा। भारत में मोबाइल एप तेजी से बढ़ रहे हैं। इस करार से युवाओं को कई तरह की सामग्री देने में मदद मिलेगी।