नई दिल्ली: पहाड़ों पर जहां सर्दी कहर बरसाने लगी है वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ गई है. तापमान गिर गया है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में सोमवार को भारी बर्फबारी और दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

सीमांत लद्दाख क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर के शेष हिस्से से जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग को संभावित भारी बर्फबारी के पहले बंद कर दिया गया है.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को ठंड का असर रहा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम या रात में बारिश होने की संभावना है.’’