इंटरनेशनल रोमिंग पर वोडाफोन की नई पेशकश ने छुट्टियों के इस सीज़न में नई मिठास भर दी है! भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक वोडाफोन ने अपने अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्रोपोज़िशन वोडाफोन आई-रोम फ्री को थाईलैण्ड और न्यूज़ीलैण्ड के लिए विस्तारित किया है। गौरतलब है कि थाईलैण्ड और न्यूज़ीलैण्ड भारतीयों में छुट्टी मनाने के लिए लोकप्रिय गंतव्य है। तो वे उपभोक्ता जो अब छुट्टी पर जाने की योजना बना रहे हैं वे यूएई, यूएसए, यूके, सिंगापुर और मलेशिया सहित 20 देशों में वोडाफोन आई-रोम फ्री का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन के उपभोक्ता बड़ी आसानी से वोडाफोन आई-रोम फ्री पैक एक्टिवेट कर सकते हें और रोमिंग के लम्बे चैड़े बिल की चिंता किए बिना विदेश में भी अपने नम्बर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यह पैक बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध है जैसे 28 दिनों के लिए 5000 रु (यानि 180 रु प्रतिदिन) और अगर आप कम समय के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पर जा रहे हैं तो 24 घण्टे के लिए मात्र 500 रु। प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ता माय वोडाफोन ऐप या वेबसाईट के माध्यम से इस पैक को एक्टिवेट कर सकते हैं।