श्रेणियाँ: राजनीति

यूपी निकाय चुनाव: 45 फीसदी भाजपा उम्मीदवारों की जब्त हुई ज़मानत

नगर पंचायत के चुनाव में मिले महज 11.1 फीसदी वोट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा को भले ही बड़ी जीत मिली हो लेकिन सूबे में बहुत सी सीटें ऐसी रहीं जहां भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यूपी में भाजपा के 3,656 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई जबकि पार्टी के 2,366 उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे। यहां हारी हुई सीटों की संख्या जीती हुई सीटों से ज्यादा है। भाजपा के हारे हुए 45 फीसदी उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिनकी जमानत तक जब्त हो गई। ये संख्या दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों से ज्यादा है। वहीं चुनावों के विश्लेषण की बात करें तो पता चलता है कि पार्टी की सभी सीटों को मिलाकर उनकी जीत 30.8 फीसदी बैठती है। नगर पंचायत के चुनाव में तो भाजपा को महज 11.1 फीसदी वोट मिले हैं।

गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने इन चुनावों में सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। सूबे की 12,644 में से भाजपा ने 8,038 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इनमें करीब आधी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार हार गए। हालांकि नगर पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के 664 उम्मीदवार जीते हैं लेकिन हारने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी 1,462 है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में महापौर की कुल 16 सीटों में से 14 बीजेपी ने जबकि दो पर बसपा ने कब्जा जमाया थीं मेरठ और अलीगढ़ के मेयर पद पर बसपा के उम्मीदवार जीते। वहीं अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश जायसवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की गुलशन बिंदू को 3601 मतों से मात दी थी। वाराणसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मृदुला ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की शालिनी को 78,843 मतों से हराया था। लखनऊ में इस बार इतिहास रचा गया। संयुक्ता भाटिया लखनऊ की पहली महिला मेयर बनीं। वहीं कानपुर में प्रमिला पांडेय ने जीत हासिल की। गाजियाबाद में बीजेपी की आशा शर्मा ने विरोधियों को धूल चटाई थी।

सहारनपुर नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी संजीव वालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के फजल उर्रहमान को दो हजार मतों से शिकस्त दी थी। मुरादाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को 21 हजार 635 मतों से मात दी थी।

Share

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024