नई दिल्ली: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बुधवार को वडोदरा में घोषणा की कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वो जीएसटी को ख़त्म कर गुजरात में छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैप्किन उपलब्ध कराएगी.

सुष्मिता ने सैनिटरी नैप्किन्स पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के विपरीत है.

उन्होंने राज्य पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती न करने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर भी हमला बोला. सुष्मिता ने ये भी दावा किया कि गुजरात पुलिस बलात्कार की शिकायतों को दर्ज़ करने में आनाकानी करती है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बलात्कार पीड़िताओं की मदद के लिए प्रत्येक जिले में समिति का गठन करेगी.' वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को ढकोसला करार दिया.

उन्होंने कहा, 'जब गुजरात में लड़कियों के लिंगानुपात की बात आती है तो ये देश में 24वें स्थान पर है. गुजरात में महिलाओं की साक्षरता दर भी कम है.' चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री पर नलिया सामूहिक बलात्कार मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया.